“अति:आवश्यक सुचना”
सभी वी०एल०ई० को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें कि आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र हेतु आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को पूर्व में फैमिली आई०डी० अनिवार्य रूप से बनवाना होगा। अतः आवेदनकर्ताओं को इस संबंध में स्पष्ट रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
जिलाधिकारी, बरेली|
सभी VLE को सूचित किया जाता है कि रिचार्ज/अथवा पोर्टल से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो vLE अपने ID No. के साथ CSC_UP@E-KND.IN पर समस्या का स्क्रीन शॉट अटैच्ड ऐड करके मेल करें , ताकि आपके जनसेवा केंद्र का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे |
आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है |
KnD Engineers and consultants
(India) Pvt. Ltd. e-Mail ID.csc_up@e-knd.in, 9536194444,
9519565477,0551-3580816